
जौनपुर में सब्जी लेकर घर जा रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर एक व्यक्ति को
लहूलुहान कर दिया। मरा हुआ समझकर आरोपी उसे छोड़ भाग गए।
परिजन घायल को अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाजार से सब्जी लेकर लौटे गांव निवासी रजिंदर राजभर (45) की लाठी-डंडे से
पीटकर हत्या कर दी गई। रजिंदर पैदल ही सोमवार की रात 10 बजे बाजार से लौट रहा था।
आरोप है कि तभी गांव निवासी जगदीश उर्फ जग्गा विश्वकर्मा और सभाजीत यादव पीछे
से रजिंदर के सिर पर हमला कर दिए। दोनों ने मिलकर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए।
वहीं, मरा हुआ समझकर दोनों उसे छोड़कर फरार हो गए।मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।