
फिरोजपुर में पत्नी के प्रेमी ने ली जान पुलिस ने खोला राज
पंजाब के फिरोजपुर में एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
आरोप है कि पत्नी के प्रेमी ने अपने तीन साथियों की सहायता से वारदात को अंजाम दिया।
पत्नी के प्रेमी ने अपने तीन साथियों की मदद से फुम्मन सिंह निवासी नया बारेके की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी थी
पुलिस को एक आरोपी के पास से अवैध देसी पिस्तौल व चार कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने मृतक के भाई पाला सिंह के बयान पर उक्त चारों आरोपियों के
खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
उल्लेखनीय है कि तीन जुलाई को ममदोट से गुजरने वाली
लक्ष्मण नहर से फुम्मन का शव बरामद हुआ था।
तीन जुलाई को ममदोट से निकलती लक्ष्मण नहर से फुम्मन का शव मिला था।
शरीर पर चोट के निशान थे, इससे साफ जाहिर होता था कि किसी ने हत्या कर शव नहर में फेंका है।
एसएसपी ने कहा कि उक्त मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना ममदोट के
प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर तफ्तीश शुरू की।
पुलिस ने नौ जुलाई को कुलवंत सिंह और गुरमेल सिंह निवासी रहिमेशाह बोदला (गुरुहरसहाए) को भी गांव टिब्बी से गिरफ्तार किया है। कुलवंत के पास से एक अवैध बारह बोर देसी पिस्तौल और चार कारतूस भी बरामद हुए हैं।




