Breaking Newspoliticsराजस्थान

भाषण देते वक्त नेता जी भूले मर्यादा बयान देते वक़्त नेता की ज़ुबान फिर से फिसली न होती बीजेपी तो समुद्र में होते राम नेता का बयान बना चर्चा का विषय

भाषण देते वक्त नेता जी भूले मर्यादा बयान देते वक़्त नेता की ज़ुबान फिर से फिसली न होती बीजेपी तो समुद्र में होते राम नेता का बयान बना चर्चा का विषय

भाषण देते वक्त नेता जी भूले मर्यादा बयान देते वक़्त नेता की ज़ुबान फिर से फिसली न होती
बीजेपी तो समुद्र में होते राम नेता का बयान बना चर्चा का विषय

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं मेवाड़ के वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया
एक बार फिर अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। कटारिया ने कहा है कि अगर बीजेपी नहीं
होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क-नालियां तो और भी बन जाएंगी।
देश नहीं बचा तो भगवान भी आपको कोसेंगे। कटारिया ने कहा कि अगर आपके और मेरे बाप
दादा ने तलवार नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक नहीं रह पाते।
कटारिया ने यह बयान वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पहले शनिवार को दिया था।
उसके बाद रविवार को उनका बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

कटारिया ने कहा कि मैं राजनीति में कमाई के लिए नहीं आया हूं। देश को बचाने और राष्ट्र निर्माण करने के लिए आया हूं। इसलिए इस बार देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल सके। उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर इलाके में गत दो चुनावों से बीजेपी की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। यहां बीजेपी से बगावत कर रणधीर सिंह भिंडर ने जनता सेना पार्टी बनाई है। कटारिया और भिंडर दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं। कटारिया ने ये सभी बातें आगामी विधानसभा उपचुनाव में जनता को बीजेपी के पक्ष में करने के उद्देश्य से कही थी लेकिन भगवान राम पर दिये गये बयान से वे एक बार फिर ट्रोल हो गये। इससे कटारिया के विरोधियों को मौका मिल गया और उनके खिलाफ सोशल मीडिया में जमकर कटाक्ष किये जाने लगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close