bollywood

ऋतिक ने शेयर किया क्रिसमस पोस्ट,न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले कटरीना-विक्की,आलिया को किस करते दिखे रणबीर

  1. ऋतिक रोशन अपने बेटों और गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इन दिनों यूरोप वेकेशन पर गए हैं… उनके साथ ऋतिक की कजिन और एक्ट्रेस पश्मिना रोशन भी यूरोप पहुंची हैं… सोमवार 26 दिसंबर को ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने बेटे रेहान-रिदान, कजिन पश्मिना रोशन और सबा के साथ नजर आ रहे हैं… ऋतिक की यह फोटो सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है…. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा इस वक्त स्विट्जरलैंड में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं…. सोशल मीडिया पर क्रिसमस पोस्ट शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- ‘मेरी क्रिसमस ब्यूटीफुल पीपल।’ फोटो में ऋतिक, सबा, पश्मिना, ईशान, रेहान और रिदान बर्फ के बीच पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं… सभी के हाथों में ब्लैक कलर की छतरी दिखाई दे रही है… ऋतिक की इस फैमिली फोटो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं…
  1. कटरीना ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस
  2. कटरीना ने बीती रात अपने ससुराल वालों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया… कटरीना ने इस सेलिब्रेशन की खास झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई… इन फोटोज में उनके पति विक्की कौशल भी नजर आए…. इसके अलावा विक्की के भाई सनी कौशल और कटरीना की बहन इसाबेल कैफ के साथ-साथ विक्की के पेरेंट्स भी मौजूद थे… कटरीना ने इस फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी क्रिसमस’। यह एक परफेक्ट फैमिली फोटोग्राफ थी… तो वहीं अब कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया… सोशल मीडिया पर कपल की एक वीडियो सामने आई है, जिसे देख लग रहा है कि दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कहीं रवाना हो रहे हैं… इस दौरान कटरीना काफी जल्द बाजी में दिखीं… वो बिना चेकिंग कराए ही एयरपोर्ट के अंदर चली गईं… फिर वहां पर मौजूद पुलिस ऑफिसर ने उनसे कहा, ‘मैडम चेकिंग के लिए रुकिए’। ये सुनते ही कटरीना वापस.. आईं और उन्होंने चेकिंग का प्रोसेस पूरा कराया..

  1. आलिया ने शेयर की इनसाइड फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार पूरी भट्ट और कपूर फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया है.. आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस पार्टी की खास झलक दिखाई… इन फोटोज में वो पति रणबीर कपूर और पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं,, आलिया ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये साल का सबसे अच्छा वक्त है, दुनिया के सबसे अच्छे लोगों के साथ। हमारी फैमिली की तरफ से आपकी फैमिली को मैरी क्रिसमस…’ इस फोटो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे के प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं… इसके अलावा आलिया ने कपूर खानदान की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जम्मेस्ट फैम के साथ’…

 

  1. जान्हवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखे बोनी कपूर

24 दिसंबर को अनिल कपूर ने अपना 66वां जन्मदिन मनाया… इस मौके पर पूरा कपूर परिवार एक साथ शामिल हुआ… सोशल मीडिया पर अनिल के बर्थडे की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं… हालांकि अनिल के बर्थडे से ज्यादा चर्चा जान्हवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की हो रही है… दरअसल इस पार्टी में शिखर शामिल हुए थे, इस दौरान वो जान्हवी के पापा बोनी कपूर के साथ स्पॉट किए गए… इतना ही नहीं बोनी ने मीडिया के सामने उनके साथ पहली बार पब्लिक अपीयरेंस भी दिया… इस दौरान बोनी कपूर पर्पल कलर के कुर्ते- पजामे में दिखाई दिए, वहीं शिखर ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम में थे.. दोनों को एक साथ पोज देते देखकर लोग ये कयास लगा रहे हैं कि जान्हवी ने अपने पिता को शिखर पहाड़िया से इंट्रोड्यूज करा दिया है… पार्टी में जान्हवी भी पहुंची थीं, हालांकि उन्होंने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फोटो नहीं खिंचाई… पार्टी में जान्हवी के अलावा खुशी, अंशुला, शनाया कपूर और सोनम को भी स्पॉट किया गया…

  1. कंट्रोवर्सी के बीच पठान के OTT राइट्स बिके

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है… अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक रिलीज के पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बिक गए हैं… रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन प्राइम ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया है… मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है…फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स को 100 करोड़ रुपये में रिजर्व कर लिया है… बता दें कि रिलीज से पहले पठान काफी विवादों में है… फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है… शाहरुख खान पठान के साथ करीब चार साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं… उनके फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं… शाहरुख इससे पहले 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे… इन चार सालों में शाहरुख कई फिल्मों में कैमियो करते नजर आ चुके हैं लेकिन बतौर लीड वो पठान के साथ एक धमाकेदार कमबैक करने जा रहे है… अपनी इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है… फिल्म का बजट भी तकरीबन 250 करोड़ बताया जा रहा है

6. हाथ में गिटार लिए थिरकते नजर आए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं… अक्षय इस दौरान हाथों में गिटार लिए ‘आई वाना विश यू ए मेरी क्रिसमस’ गाते हुए थिरक रहे हैं… अक्षय इस दौरान फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं… अक्षय के वीडियो पर उनकी वाइफ ट्विंकल ने फनी कमेंट किया हैं… उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं उस टाइम रूम में थी और इसे (अक्षय के डांस) नहीं देखा।’ इसके अलावा फैंस ने अक्षय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है… फैंस अक्षय के इस जॉली अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं…

 

  1. डिफरेंट अवतार में दिखे सैफ अली

 सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं… क्रिसमस नाइट का यह वीडियो करीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है… दरअसल बेबो इन दिनों फैमिली के साथ लंदन में वेकेशन मना रही हैं, जहां उन्होंने बेहद स्पेशल अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया… सैफ और जेह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है… वीडियो में सैफ डिफरेंट अवतार में दिखाई दे रहे हैं… वो खूबसूरत क्रिसमस ट्री के बगल में बैठ कर गिटार प्ले कर रहे हैं, जो बहुत रोमांटिक लग रहा है… वीडियो पोस्ट करते हुए करीना ने लिखा- ‘किसमस का सबसे अच्छा तरीका, अपने प्यार के साथ गिटार बजाना है… अपने बच्चों और सबसे अच्छे दोस्तों के साथ रहना, सभी के लिए प्यार प्रकाश और संगीत… मैरी क्रिसमस।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर खान के पास इस वक्त बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं… वो जल्द ही द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में नजर आने वाली हैं, फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे… इसके अलवा उन्होंने डायरेक्टर हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं… सैफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे…

  1. सोनम ने की पैपराजी से रिक्वेस्ट

एक्ट्रेस सोनम कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीडिया से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि वो उनके बेटे वायु की फोटोज न लें। दरअसल हाल ही में सोनम को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई, इस दौरान उनके साथ वायु भी थे… वीडियो में सोनम कार से उतरती हैं और मीडिया वालों को हैलो कहती हैं… इसके बाद सोनम पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हैं कि प्लीज आप लोग मेरे बेटे की फोटोज मत लीजिएगा… पैपराजी सोनम से वादा करते हैं कि वो उनके बेटे की फोटोज नहीं लेंगे… सोशल मीडिया पर फैंस सोनम के इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं… कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम वायु के साथ लंदन के लिए रवाना हुई हैं.. लंदन में सोनम के पति आनंद आहूजा का अपना बिजनेस है… शादी के बाद सोनम भी वहीं शिफ्ट हो गई हैं, लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में अक्सर वो मुंबई आती रहती हैं.. ऐसे में अब कपल अपना न्यू ईयर लंदन में सेलिब्रेट करेगा… सोनम के अलावा आलिया, प्रियंका, अनुष्का और बिपाशा समेत कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने बच्चे का फेस नहीं रिवील करना चाहती हैं.. इन एक्ट्रेसेस का मानना है कि वो अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं… सोनम से पहले अनुष्का और विराट ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से रिक्वेस्ट की थी, कि उन्हें अपनी बेटी का फेस नहीं रिवील करना है…

 

  1. रणबीर-आलिया ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को हाल ही में स्पॉट किया गया… दरअसल दोनों दिवंगत एक्टर शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट करने पहुंचे थे… इस दौरान रणबीर की मां नीतू कपूर भी उनके साथ नजर आईं… क्रिसमस सेलिब्रेशन में जाते समय रणबीर-आलिया ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था… इस दौरान पैपराजी ने दोनों को कैमरे में कैद किया… वहीं कपल ने भी पैप्स को जमकर पोज दिए… पार्टी में जाते समय रणबीर को बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक में देखा गया… इसके साथ ही रणबीर ने जींस और टी-शर्ट के साथ जैकेट पहना था.. वहीं आलिया भट्ट ने ड्रेस में नजर आईं

 

  1. फराह खान को चिढ़ाते दिखे अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने शनिवार को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है… इस मौके पर उन्होंने अपने घर पर परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी भी रखी… वहीं इस पार्टी में जैकी श्रॉफ और फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी शिरकत की थी… इसी दौरान का एक वीडियो फराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है… इस वीडियो में अनिल कपूर फराह खान के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए… फराह खान के इस वीडियो में तीनों गेट पर पैपराजी को पोज देते हुए मस्ती करते दिखाई दिए… वहीं राम लखन की जोड़ी यानी एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ फराह को चिढ़ाते हुए कहते हैं, “अरे क्या क्रेज है तेरा, वे मेरे लिए नहीं तुम्हारे लिए आए हैं। वही आगे अनिल कहते है “यह जैकी की दीवानगी है…” इस वीडियो शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, “अब कुछ जन्मदिन हुआ !! लव यू टू मच पापाजी अनिल कपूर .. गेस्ट अपीयरेंस जैकी श्रॉफ .. विवा # रामलखन… इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close