
5 लाख रुपए और बुलेट की डिमांड कर रहा था पति डिमांड पूरी न होने पर पति ने की दूसरी शादी
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में दहेज में 5 लाख रुपये व बुलेट न मिलने पर
पति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. दादरी कोतवाली पुलिस ने महिला
की शिकायत पर तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पति समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.पुलिस के मुताबिक,
दादरी निवासी पीड़ित महिला का निकाह बुलंदशहर निवासी एक युवक के साथ हुआ था।
निकाह के समय पीड़िता के पिता ने सभी जरूरी सामान दहेज में दिया था,
लेकिन निकाह के बाद दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे।इस कारण
उसे अक्सर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।पीड़िता ने बताया
कि उसके ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करते थे।
उसके पिता ने कई बार ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की,
परंतु वे नहीं माने।पीड़िता ने बताया कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग
आए दिन उसे दहेज लाने के लिए कहते थे। वहीं ऐसा न करने पर उसे मारते—पीटते थे।