Breaking Newsshivpuri

गांव में घुसा मगरमच्छ, देखने के लिए पेड़ों और मकानों की छत पर चढ़ गए लोग

गांव में घुसा मगरमच्छ, देखने के लिए पेड़ों और मकानों की छत पर चढ़ गए लोग

गांव में घुसा मगरमच्छ,देखने के लिए पेड़ों और मकानों की छत पर चढ़ गए लोग
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नदौरा में आधी रात को मगरमच्छ गांव में
घुस आया। गांव में करीब सात फिट लंबे मगरमच्छ आने की खबर फैलने से ग्रामीणों में
हड़कंप मच गया।

आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों की भीड़ मगरमच्छ
को देखने जमा हो गई.मगरमच्छ को देखने के लिए बड़ी संख्या में
ग्रामीण महिला एवं पुरुष मकानों की छतों और पेड़ों पर चढ़ गए।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम व पुलिस दल मौके पर पहुंचा।वन विभाग के दस्ते ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा। फॉरेस्ट ऑफिसर केपीएस धाकड़ ने बताया कि इस मगरमच्छ को शिवपुरी के पास अमोला में सिंध नदी में छोड़ा जाएगा।दरअसल नदौरा गांव पचीपुरा तालाब से लगा हुआ है।इसी तालाब से यह मगरमच्छ गांव में पहुँच गया।लेकिन ग्रामीण द्वारा इतना बड़ा मगरमच्छ गांव में पहली बार देखा इसलिए यह कुतूहल का विषय बन गया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close