होलिका दहन की खुशी में पसरा मातम होलिका दहन पर डांस करना युवक को पड़ा भारी
होलिका दहन की खुशी में पसरा मातम होलिका दहन पर डांस करना युवक को पड़ा भारी

होलिका दहन की खुशी में पसरा मातम होलिका दहन पर डांस करना युवक को पड़ा भारी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर बाणगंगा इलाके में होलिका दहन के कार्यक्रम में डांस करते-करते एक युवक ने खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग उसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.हालांकि, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
फिलहाल केस की जांच-पड़ताल की जा रही है. जहां होलिका दहन में नाच के दौरान गोपाल दर्जी नामक युवक की मौत हो गई. होलिका दहन के कार्यक्रम के दौरान युवक ‘मैं भी शराफ़त से जीता मगर’ गाने पर नाच रहा था. इस दौरान नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. संभवत: इनमें से वार सीधे दिल को चीर गया. ऐसे में घायल अवस्था में परिवार वाले युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.