
पानीपत:लखनऊ में एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था
कि पानीपत के मतलौडा में भी एक पिटाई कांड हो गया। स्कूटी सवार एक महिला ने गांव शेरा के
पास एक कार को रुकवाया और फिर उसमें बैठे युवक को पीट दिया।महिला ने कॉल कर पति और
उसके दोस्त को भी बुला लिया और युवक की हॉकी-बैट से पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया।
आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया।
पीड़ित बलराज शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त शुभम और
ब्रिजेश के साथ कार से अपने गांव गोल्ली जा रहा था। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर
बैट और हॉकी से बीच सड़क पर उनकी पिटाई की। इस दौरान वीडियो भी बनाया गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी गांव माजरा के रहने वाले हैं और धमकी दी है कि उसे जान से मार देंगे।