
मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत तीन घायल बाइक से आमने-सामने हुई टक्कर
कोतवाली क्षेत्र मिश्रिख सीतापुर हरदोई राजमार्ग पर नरसिंघौली पुलिया के पास बाइक सवारों
की आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तीन
गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार जाबिर हुसैन और वकील 45 वर्ष पुत्र
अहमद हुसैन अपनी पुत्री सीबा 18 वर्ष और आशिक 38 वर्ष पुत्र नईम बाइक से संडीला एक शादी
में शामिल होने जा रहे थे। नरसिंघौली पुलिया के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे सेमरा निवासी नियाज अहमद 38 वर्ष पुत्र झब्बू बेग बाइक पर सवार थे दोनो बाइको की आपस में टक्कर हो गई जिसमें जाबिर हुसैन उर्फ वकील 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । बाकी घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी मिश्रित को लाया गया जहां चिकित्सकों ने जाबिर हुसैन उर्फ वकील को मृत घोषित कर दिया व अन्य तीनों का इलाज सीएससी मिश्रिख में किया जा रहा है