इंग्लैंड का गेंदबाज डेब्यू के बाद हो गया था बैन भारत के खिलाफ शानदार वापसी के बाद बोला करियर को लेकर हो गया था संदेह
इंग्लैंड का गेंदबाज डेब्यू के बाद हो गया था बैन भारत के खिलाफ शानदार वापसी के बाद बोला करियर को लेकर हो गया था संदेह

इंग्लैंड का गेंदबाज डेब्यू के बाद हो गया था बैन भारत के खिलाफ शानदार वापसी के
बाद बोला करियर को लेकर हो गया था संदेह
पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण बैन होने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत के
खिलाफ पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने उस दौर को
जीवन का सबसे कठिन समय बताया है।उन्हें संदेह हो गया था कि वे फिर इंग्लैंड के लिए खेल पाएंगे।
लगभग एक दशक पहले किया गया उनका नस्ली ट्वीट्स वायरल हो गए थे। इसके बाद राबिन्सन
पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगा था। इनमें से तीन पहले ही समाप्त हो चुके थे।
माफी मांगने के बाद ससेक्स के तेज गेंदबाज ने ट्रेंटब्रिज टेस्ट में वापसी की और उन्होंने
स्वीकार किया कि उन्हें डर था कि उनका इंग्लैंड के लिए इंटरनेशन करियर खत्म हो जाएगा
उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब मैं अपने वकीलों से बात कर रहा था और हम इस तथ्य
को देख रहे थे कि मुझे कुछ साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है और हो सकता है
कि मै फिर कभी इंग्लैंड के लिए नहीं खेल सकूं।