CrimeUnnaoअपराध

अन्धे कानून की है अन्धी बीमारी, उन्नाव पुलिस प्रशासन जय हो तुम्हारी

अन्धे कानून की है अन्धी बीमारी, उन्नाव पुलिस प्रशासन जय हो तुम्हारी

अन्धे कानून की है अन्धी बीमारी, उन्नाव पुलिस प्रशासन जय हो तुम्हारी

भाजपा सरकार में जनपद उन्नाव के थाना बिहार और चौकी इंचार्ज भगवंत
नगर की गुंडई जो नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों के
खिलाफ थाना बिहार गई पीड़िता और पीड़िता की माँ,और भाई शिकायत करने
जहाँ पर पुलिस ने उल्टा ही पीड़िता और पीड़िता की माँ और भाई के साथ पुलिस ने
की मारपीट और उल्टा बंद करने की दी ।

धमकी तो पीड़िता की माँ और भाई ने उच्चाधिकारी IG लखनऊ से फोन पर की शिकायत
तो उच्चाधिकारी IG ने उन्नाव कप्तान महोदय के पास जाने को कहा जिस पर पीड़िता की
माँ और भाई उन्नाव कप्तान के पास जा रहे थे कि पाटन (तकिया) के बीच रास्ते में चौकी
इंचार्ज भगवंत नगर ने पूरे फोर्स के साथ पीड़िता की माँ और उसके भाई को दौड़ा दौड़ा कर मारा

जिसमें पीड़िता की माँ और भाई गंभीर रूप से घायल हो गये है। उसने तो केवल अपनी पीड़ित बहिन को न्याय दिलाने की बात कही थी पर उन्नाव जनपद के थाना बिहार प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज भगवंत नगर पीड़िता और उसके परिवार के साथ कैसे कर रही गुंडई और उन्नाव के आलाधिकारी कैसे है मौन पुलिस खूब कर रही है भाजपा सरकार में गुंडई कब और कैसे मिलेगा इस पीड़िता और उसके परिवार को न्याय जब कि थाना बिहार के प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज भगवंत नगर महोदय द्वारा पीड़िता के भाई को लगातार धमकियाँ दें रहे है कि इस मामले में सुलह समझौता कर लो वर्ना तुम्हारे खिलाफ कोई गलत रिपोर्ट बना के और भेज कर तुम्हें सस्पेंड करवा देंगे ये जनपद उन्नाव के पुलिस प्रशासन की गुंडई अरे अन्धे कानून की है अन्धी बीमारी

संवाददाता नमन श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close