
खिलाड़ियों को समर्पित किया लजीज व्यंजन ओलिंपिक के जायके में डूबी काशी
ओलिंपिक का खुमार अब सोना चांदी और कांसा आने के बाद देश में चरम पर है।
पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर खेलो इंंडिया और खेलों को बढ़ावा देने का असर अब
मेडल आने के साथ साफ नजर आने लगा है।
दरअसर काशी के खिलाड़ी ललित उपाध्याय भी हॉकी टीम में शामिल थे।
शनिवार को नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड क्या जीता मानो काशी भी
खेलों के परिणाम जानकार झूम उठी।होटल रेस्टोरेंट में खिलाड़ियों के नाम से डिस
और जायका भी क्रिकेट की खुमारी में झूम उठती थी। अब ओलिंपिंक के लिए भी
ऐसा ही एक पहल वाराणसी के फूड स्टार्टअप कारोबारी शरद श्रीवास्तव ने किया है।
ओलिंपिक में लंबे समय बाद मेडल की झड़ी लगने की खुशी को अपने कारोबार में
शरद श्रीवास्तव ने उतारा है। उन्होंने अपने हर खिलाड़ी कस्टमर को जहां अब फूड
डिलीवरी पर छूट का फैसला लिया है वहीं अपने फूड डिलीवरी को ओलिंपिक के
खिलाड़ियों को समर्पित किया है।




