Fraudमध्य प्रदेश

शादी के अगले दिन दुल्हन हुई फुर्र छतरपुर की लुटेरी दुल्हन

शादी के अगले दिन दुल्हन हुई फुर्र छतरपुर की लुटेरी दुल्हन

शादी के अगले दिन दुल्हन हुई फुर्र छतरपुर की लुटेरी दुल्हन

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया
जो शादी के अगले ही दिन रुपये रुपये और गहने लेकर फरार हो जाती थी
इसके साथ ही एक युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो खुद को इसका भाई बताता था
बमीठा पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कुंवारे युवकों से रुपये लेकर शादी इस लड़की से
शादी करवाता था और फिर शादी के अगले दिन युवती रुपये और गहने लेकर भाग जाती थी
इन लोगों ने कई लोगों को चूना लगाया लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया लुटेरी
दुल्हन को शादी के बाद उसका नकली भाई लेने आया तो दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को भेजने से मना कर दिया।

विवाद बढ़ा तो नकली भाई पुलिस थाने पहुंच गया और शिकायत में कहा कि उसकी
बहन के ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया है और मायके नहीं जाने दे रहे हैं।शिकायत के आधार पर पुलिस दूल्हे के घर गई और दुल्हन को छुड़ाकर थाने ले आई लेकिन जब पुलिस ने दोनों पक्ष के साथ पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला शादी का झांसा देकर कई लोगों को चूना लगा चुकी है।उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर ऐसे ग्रामीण युवा होते थे जिनकी शादी नहीं हो पा रही है। उन लोगों का गिरोह पैसे लेकर इसी महिला का नाम बदल-बदल कर शादी करवाता था और शादी के बाद महिला कैश और गहने लेकर मायके का बहाना बनाकर आ जाती थी। फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close