bollywoodentertainment

कुछ फिल्में करने का है अफसोस ,कहा राजकुमार राव ने

कुछ फिल्में करने का है अफसोस ,कहा राजकुमार राव ने

कुछ फिल्में करने का है अफसोस ,कहा राजकुमार राव ने

एक्टर राजकुमार राव अरबाज खान के चैट शो, पिंच के दूसरे सीजन में अगले
गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे। शो में सेलिब्रिटीज ट्रोलिंग और क्रिटिसिजम पर रिएक्ट करते हैं।
शो में राजकुमार राव ने कहा कि उन्होंने कुछ फिल्मों को भावुक होकर साइन किया था।
अरबाज द्वारा पढ़ी गई पहली कमेंट एक फैन की लग रही थी, जिसने राजकुमार को
‘सुपर-डुपर एक्टर’ कहा और उन्हें सलाह दी, ‘हीरो मत बन’। इस पर राजकुमार ने
कहा कि लोग उम्मीद करते हैं कि वो परफॉर्मेंस को महत्व देंगे न कि स्टारडम को।

जब एक फैन ने राजकुमार से उनके टैलेंट को बर्बाद करने वाली फिल्मों में एक्टिंग न
करने का आग्रह किया, तो उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों से असंतुष्ट होने की बात स्वीकार की
और कहा, “कुछ एक-दो फिल्म्स ऐसी की है मैंने जिंदगी में जिन पर मुझे बहुत गर्व नहीं है।
कुछ फिल्म्स होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस के लिए होती हैं, कुछ फिल्म्स होती हैं, जो लाइफ के लिए होती हैं।”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close