
शिवपुरी के पचावली गाँव मे सिंध किनारे मिले चांदी के सिक्के
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के पचावली ग्राम मे सिंध नदी
किनारे ग्रामीणो को चांदी के सिक्के मिले हैं। जब यह खबर गाँव मे फैली तो पूरा गांव खुदाई मे जुट गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लग सका जिसके बाद अब
पुलिस गाँव मे जाकर जिन लोगों को सिक्के मिले है उन लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सिंध मे बाढ़ आने के कारण आसपास की मिट्टी हट गई थी
जिसके चलते जमींन मे गडे चांदी के सिक्के मिले।
पचावली ग्राम में सिंध नदी के मुहाने पर मिले चांदी के सिक्कों की खबर ने फिलहाल सबको हैरत मैं डाल दिया।
वहीँ आपको बता दें की ये सिक्क्के 1800 ईसवीं के आसपास के बताये जा रहे हैं।