
रिश्तेदार पर सिपाही को गोली मारने का आरोप हालत गंभीर
बिजली बंबा बाईपास स्थित जैनपुर मोड़ पर रविवार देर रात सिपाही को गोली मार दी गई।
आरोप है कि उसके ही एक रिश्तेदार ने गोली मारी है।देहलीगेट थाने की पीआरवी 112 पर वह तैनात है।
बिजली बंबा बाईपास स्थित जैनपुर गांव में किराये के मकान में रह रहा है।
वहां उसकी बुआ की बेटी की ससुराल है।रविवार देर रात दुष्यंत अपने एक रिश्तेदार के साथ कार में बैठा था।
इसी दौरान उसके जांघ में गोली लग गई। आरोप है कि गोली उसके रिश्तेदार ने ही मारी है।
जानकारी लगते ही परतापुर पुलिस, सीओ ब्रह्मपुरी, एसपी सिटी और एसएसपी समेत कई थानों
की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घायल सिपाही को बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।