
मुल्लों से पुलिस डरती है हम नही…..जागरण हम करके दिखायेंगे-बीजेपी नेता
जागरण की अनुमति के लिए मेरठ से बीजेपी के जिला महामंत्री दीपक शर्मा ने भी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा को फ़ोन पर धमकी दी….जिसमें दीपक शर्मा ने इंस्पेक्टर से कहा कि “इंस्पेक्टर साहब हम हर हाल में यहां जागरण करने जा रहे हैं, मुल्लों से पुलिस डरती होगी हम नहीं डरते, चाहे बुलडोज़र ले आओ, अपनी पुलिस फ़ोर्स लगा लो लेकिन चांद रात की रात 2 तारीख़ को जागरण तो रोड पर बिना अनुमति के ही होकर रहेगा, तुम में जितनी ताक़त हो लगा लो तुम्हारे बस की हो तो जागरण रोक कर दिखा दो।” वहीं धमकी दे रहे बीजेपी नेता को इंस्पेक्टर ने कहा कि “रमज़ान के महीने में जागरण नही होने दूंगा, मैं किसी भी हाल में यहां दंगा नहीं होने दूंगा क्योंकि ये देश हिन्दू मुसलमान से नही संविधान से चलता है, और मैं क़तई भी जागरण नही होने दूंगा।
इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग में इंस्पेक्टर को जागरण करने और ताक़त आज़मा लेने की धमकी दे रहे बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने बात करते हुए कहा, “वो तो मैंने प्रशासन को दबाव में लेने के लिए धमकी दी थी ताकि प्रशासन अनुमति दे दे, हम हर हाल में वहां जागरण करेंगे, हमारी तैयारी पूरी चल रही है बाक़ी देखते हैं कि जागरण के दौरान क्या होता है फिर उसी हिसाब से फ़ैसला लिया जायेगा।