पैसे लेकर न्याय बांटती है लखनऊ पुलिस दलित महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप
पैसे लेकर न्याय बांटती है लखनऊ पुलिस दलित महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप

पैसे लेकर न्याय बांटती है लखनऊ पुलिस दलित महिला ने पुलिस पर लगाया आरोप
जहाँ एक ओर योगी सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाख प्रयास कर रही है
तो वही दूसरी तरह उन्ही के अधिकारी उनके मंसूबो पर पानी फेर रहे है और प्रदेश की
पुलिस अब न्याय करने के लिए पीड़ित परिवार से रिश्वत ले रही है दरअसल पीड़ित महिला
जब अपने भतीजे को थाने से छुड़ाने के लिए पुलिस के पास पहुंची तो उनसे 40 हज़ार रुपये लिए गए।
जिसके बाद शुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा रिश्वत लिए जाने के आरोपो का वीडियो वायरल हुआ।
जिसमे दलित महिला अनिता रावत और कारखास कांस्टेबल अवदेश त्रिपाठी के बीच
आरोपो का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में महिला ने पैसे लेने का आरोप लगाया है
और वीडियो में कांस्टेबल ने खुद रिश्वत लेने की बात स्वीकारी है वही साथ ही चालीस हजार रुपए दरोगा
और थानेदार को देने की बात भी सिपाही ने वीडियो में स्वीकार की है।