
मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म परिवार के 19 सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर किया धर्म परिवर्तन
शामली में एक मुस्लिम परिवार ने पूर्जा-अर्चना कर हिंदू धर्म अपना लिया।
परिवार के 19 सदस्यों ने एक साथ अपना धर्म परिवर्तन किया। करीब 15
साल पहले इस परिवार ने हिंदु धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल किया था।
डेढ़ दशक बाद फिर से परिवार ने हिंदू धर्म में वापसी की।मामला कांधला
थाना क्षेत्र के कांधला कस्बे का है। कस्बे के रायजादगान मोहल्ला निवासी
इमरान अपने परिवार के साथ सोमवार को सूरज कुंड मंदिर पहुंची।
जहां मुस्लिम धर्म अपनाने वाले परिवार ने शुद्धि हवन-यज्ञ कर दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया।
मंदिर के यशवीर महाराज ने पूजा संपन्न कराके परिवार को हिंदू धर्म में वापसी कराई।