दो भाइयों को घायल कर चिकन मालिक को उतारा मौत के घाट
रोहतक:रोहतक में सोनीपत रोड स्थित कंसाला गांव में सोमवार की रात
कार सवार युवकों ने चिकन कार्नर मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कंसाला गांव के 34 वर्षीय युवक
सोनू ने अड्डे पर चिकन शॉप बना रखी है। रात करीब साढ़े 12 बजे सोनू कार्नर
पर काम पूरा कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच एक कार में सवार
होकर आए लगभग छह लोगों ने सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सोने को तीन-चार गोलियां लगीं। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उसका चचेरा भाई सुनील व कुलदीप बचाने आए तो उनको भी गोली
मारकर घायल कर दिया। पुलिस को पूछताछ में केवल इतना पता चला है
कि मामला शराब की बिक्री से जुड़ा है। क्योंकि गांव में ही शराब का ठेका है।