
झकझोर देने वाली घटना आयी सामने पति ने फावड़ा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव में पति ने पत्नी की
मंगलवार की रात फावड़े से काटकर हत्या कर दी।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अस्तिया
उमरिया गांव के रामू ने कोतवाली पहुंच कर बताया कि उसने पत्नी उमा (22) की
फावड़ा से गला काटकर हत्या कर दी है। बताया कि वह गांव से बाहर खेत में
झोपड़ी बनाकर रहता है।उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। दो दिन पूर्व मायके से आई है।
आज उसकी हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार और कोतवाल वैजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पड़ताल शुरू की है।शव को परिजन पुलिस को उठाने नहीं दे रहे हैं। जबकि कोतवाल का कहना है कि
वह कार्रवाई कर रहे हैं। सीओ ने परिजनों को बताया कि आरोपी कोतवाली में है।