
चकेरी थाना क्षेत्र में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का डंडा
श्रम विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में श्रम विभाग
की टीम ने जेके कालोनी स्थित पार्क में अवैध रूप से कब्जा किये आवैध इमारतों
को जेसीबी द्वारा ढहा दिया गया इस दौरान भारी पुलिस बल की सूचना पर कब्जा
जमाए हुए लोगो मे अफरातफरी मच गई और वे खुद ही अपना सामान कब्जों से हटाने में जुट गए
इस दौरान एसीपी कैंट समेत भारी पुलिस बल व आरआरएफ बल मौजूद होकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
के साथ अवैध कब्जों को खाली करवा रहा है।
आपको बता दें कि श्रम विभाग ने आदेश जारी कर दिये है
कि चकेरी थाना क्षेत्र के अंदर चार पार्क बने हुए हैं जिनमें अवैध रूप से इलाकाई लोगों का कब्जा करने की
सूचना मिल रही थी और उन्होंने वहां पर डेरा भी जमा रखा था जिसके बाद श्रम विभाग तुरंत एक्शन मोड पर आया
और मंगलवार को जेके कॉलोनी स्थित पार्क में अवैध रूप से कब्जा करने वालों खिलाफ अभियान चलाते हुए गलत
तरह से कब्जा करने वालो की इमारतों को जेसीबी द्वारा ढहा दिया गया ।
इस दौरान एसीपी केंट समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद होकर पार्क के अतिक्रमण को खाली करवाने में जुटा हुआ है।