bollywoodentertainment
शादी के बाद पहली बार काजल अग्रवाल ने मनाया हरियाली तीज, तस्वीरें हुई वायरल
शादी के बाद पहली बार काजल अग्रवाल ने मनाया हरियाली तीज, तस्वीरें हुई वायरल

शादी के बाद पहली बार काजल अग्रवाल ने मनाया हरियाली तीज, तस्वीरें हुई वायरल
काजल अग्रवाल फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने हाल ही में शादी कर ली हैl
अब हरियाली तीज के अवसर पर उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैl
इसमें वह परिवार के साथ हरियाली तीज मनाते नजर आ रही हैंl
काजल अग्रवाल सलवार सूट पहने नजर आ रही हैl साथ ही उन्होंने इअरिंग और नेकलेस भी
पहन रखा हैl वह लाल गुलाब का मांग टीका भी लगाए नजर आ रही हैंlउन्होंने अपने कई
रिश्तेदारों के साथ फोटो भी खिंचाई हैंl इस महीने काजल अग्रवाल की शादी को 1 वर्ष पूरा हो जाएगाl
पिछले वर्ष 30 अगस्त को उन्होंने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ
शादी कर ली थीl इस अवसर पर परिवार और खास मेहमान ही उपस्थित थेl