
पैसे का लालच और डरा धमका कर कराते धर्म परिवर्तन मदद के लिए प्रशासन से पीड़ित ने लगाई गुहार
धर्म परिवर्तन का एक बड़ा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।
जहाँ पर पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रहने वाले हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन कर
लिया था। जो अब गांव में अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए लालच
और भय दिखा रहे हैं। कहते हैं उनका धर्म अपना लो नहीं तो जान से हाथ धो दोगे।
पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
धर्म परिवर्तन की जानकारी मिलते ही मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए
और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।