kanpur

कानपुर में डॉक्टर की लापरवाही से गई फिर जान

कानपुर में डॉक्टर की लापरवाही से गई फिर जान

बर्रा थाना क्षेत्र के विल्स अस्पताल में शाम को 65 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत होने के
बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।इस दौरान हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुँची पुलिस ने
लोगो को समझा-बुझा कर शांत कराया।बताते चले कि शुखनन्दन कि पत्नी रानी देवी का पथरी का उपचार
करने के लिए मंगलवार को बर्रा 8 के विल्स हॉस्पिटल में लाया गया था।

पथरी के ऑपरेशन के ही बाद से महिला की हालत बिगड़ने लगी। बुधवार की दोपहर से महिला की हालत ज्यादा बिगड़
जाने से अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने किसी बड़े या दूसरे हॉस्पिटल ले जाने की बात करते हुए पल्ला
झाड़ लिया।जिसके बाद जब तक मरीज के परिजन निजी गाड़ी की व्यवस्था कर रहे थे।

उसी दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी और महिला ने दम तोड़ दिया।
मगर खानापूर्ति करने के लिए अस्पताल संचालक ने खाली सिलेंडर लगाकर मृतक
महिला को कार्डियोलॉजी भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया।

वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ऑपरेशन करने और इलाज में लापरवाही बरतने से
महिला की मौत होने का आरोप लगाया है।जिसके बाद से आक्रोशित परिजनों ने मृतका का शव
अस्पताल के दरवाजे पर रखकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस फोर्स ने मामले को
शांत कराया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हौ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close