लाल किले के प्राचीर से PM का चीन-पाक को संदेश आतंकवाद, विस्तारवाद और एयरस्ट्राइक
लाल किले के प्राचीर से PM का चीन-पाक को संदेश आतंकवाद, विस्तारवाद और एयरस्ट्राइक

लाल किले के प्राचीर से PM का चीन-पाक को संदेश आतंकवाद, विस्तारवाद और एयरस्ट्राइक
देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) लाल किले
की प्राचीर पर तिरंगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से 8वीं बार देश को
संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नया मंत्र दिया।
21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक
नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है।
हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है: पीएम मोदी
धारा 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति
दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो,
या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच
होते देखा है: पीएम मोदी