cricket
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज का बड़ा बयान महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाजी करके लगा था उनको बल्लेबाजी नहीं आती
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज का बड़ा बयान महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाजी करके लगा था उनको बल्लेबाजी नहीं आती

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज का बड़ा बयान महेंद्र सिंह धौनी को गेंदबाजी करके लगा था उनको बल्लेबाजी नहीं आती
नॉर्खिया ने बताया कि वह उस वक्त कम उम्र के थे और टीम में नए भी। इसी वजह से धौनी ने उनके साथ बहुत ही सहज व्यवहार किया। नॉर्खिया ने कहा, “मैं तब उतना बड़ा नहीं था इसी वजहसे किसी से भी नहीं उतना डरता नहीं था। उम्र कम होने की वजह से मैं उस वक्त उतनी तेजी से गेंद भी नहीं डालता था। मुझे याद है नेट्स में एमएस धौनी को गेंदबाजी कर रहा था। उनको देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वह ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हों। उन्होंने खड़े-खड़े कुछ शॉट लगाए ना कि वैसे पैरों का इस्तेमाल करके जैसा कि वो करते थे।