त्रिशाकर मधु ने MMS लीक होने के बाद मांगी फैन्स से माफी
त्रिशाकर मधु ने MMS लीक होने के बाद मांगी फैन्स से माफी

त्रिशाकर मधु ने MMS लीक होने के बाद मांगी फैन्स से माफी भोजपुरी।एक्ट्रेस और डांसर त्रिशाकर
मधु बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। त्रिशाकर का बॉयफ्रेंड के
साथ बिताए कुछ निजी पलों का एमएमएल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।इस बीच त्रिशाकर ने
इस एमएमएस को लेकर अपने फैंस से माफी मांगी है। साथ ही पवन सिंह से भी मदद की गुहार
लगाई है। बता दें त्रिशा सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करती हैं तो उनके कमेंट्स सेक्शन में
आपत्तिजनक कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है।
पवन सिंह से मदद मांगते हुए त्रिशाकर मधु ने लिखा, आप लोग कुछ भी गलत-सलत कमेंट ना करें,
मैं हेल्प मांग रही हूं पवन सिंह से इसलिए, उनके साथ फोटो लगाई है।जैसे ही त्रिशाकर मधु ने ये पोस्ट
किया उन्हें इसपर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर्स का कहना था कि इतने हिट गाने
दिए फिर भी आपके फॉलोवर नहीं बढ़े लेकिन जबसे आपने वो वीडियो बनाया आपके फॉलोवर्स की बाढ़ आ गई।