विभूति और चिरौंजी की वैन भूतों को पकड़ने निकल पड़ी है इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर
विभूति और चिरौंजी की वैन भूतों को पकड़ने निकल पड़ी है इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर

विभूति और चिरौंजी की वैन भूतों को पकड़ने निकल पड़ी है इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर
अजय देवगन की भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया के बाद डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अब एक
और बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म भूत पुलिस रिलीज़ होने वाली है ।मेकर्स ने अब इसके ट्रेलर रिलीज़
होने की तारीख़ का एलान एक वीडियो के ज़रिए किया है।सैफ़ अली ख़ान, अर्जुन कपूर,
यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और जावेद जाफरी की फ़िल्म भूत पुलिस का ट्रेलर 18 अगस्त को आएगा।
फ़िल्म 17 सितम्बर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जा रही है। फ़िल्म की कहानी
भूतों को पकड़ने वाले भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह किरदार सैफ़
अली ख़ान और अर्जुन कपूर निभा रहे हैं। भूत पुलिस पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी,
मगर कोरोना वायरस महामारी के चलते इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया।
फ़िल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा जुलाई में की गयी थी।