MUMBAI

अक्षय कुमार ने शुरू की ‘रामसेतु’ की शूटिंग फैंस से लुक को लेकर ज़ाहिर की ये बात

अक्षय कुमार ने शुरू की ‘रामसेतु’ की शूटिंग फैंस से लुक को लेकर ज़ाहिर की ये बात

अक्षय कुमार ने शुरू की ‘रामसेतु’ की शूटिंग फैंस से लुक को लेकर ज़ाहिर ये बात बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रामसेतु को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने हाल ही में अयोध्या जाकर फिल्म का मुहुर्त किया है हाल ही में अक्षय ने फिल्म के मुहुर्त की फोटो फैंस के लिए शेयर की थी. अब अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है कि फिल्म रामसेतु की शूटिंग आज से शुरू हो गई है.अक्षय ने कंफर्म कर दिया है कि आज यानि 30 अप्रैल से रामसेतु फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और ये फिल्म उनके लिए बहुत स्पेशल है. अक्षय ने फिल्म से जुड़े अपने एक लुक को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक के बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है।अक्षय कुमार इस नए लुक में लंबे बालों में नजर आ रहे हैं साथ में आंखों में चश्मा और गले में स्कार्फ डाला हुआ है. अक्षय ने जैसे ही इस लुक की फोटो शेयर की फैंस उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे हैं. एक्टर का ये खास अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.हाल ही में डायरेक्टर ने सभी को बताया था कि अक्षय इस फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. अक्षय के पास रामसुते के अलावा बेलबॉटम, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, प्रथ्वीराज और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों की लाइन लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close