उत्तरप्रदेश

यूपी कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर, कांग्रेसियों ने ‘हर-हर महादेव’ का नारा किया बुलंद

उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 100 बार से अधिक ‘हर-हर महादेव’ का जयघोष हुआ और कार्यकर्ता लगातार महादेव के जयकारे दिए।

प्रदेश भर से कार्यकर्ता हजारों की संख्या में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शपथ ग्रहण में उनके स्वागत में पहुंचे थे। अजय राय के कांग्रेस दफ्तर पहुंचने के बाद न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नारे लगे और लगातार हर हर महादेव का जयघोष भी पूरे कार्यक्रम में होता रहा। अजय राय के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, अजय लल्लू, बृजलाल खबरी के भाषण के दौरान कार्यकर्ता हर हर महादेव का उद्घोष हुआ। अजय राय के मंच पर पहुंचते ही हर-हर महादेव से पूरा पंडाल गूंज उठा।

अजय राय के संबोधन से पहले काशी से आए विद्वान पंडितों ने ईश्वर को प्रणाम किया फिर शंखनाद हुआ। अजय राय ने माइक संभालते ही कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत गणेश की प्रार्थना से होती है और उन्होंने गणेश स्तुति से अपने भाषण की शुरुवात की, अजय राय ने काशी की परंपरा का भी जिक्र किया और कहा कि वह जिस नगरी से आए हैं वह महादेव की नगरी है, कबीर की नगरी है, रविदास की नगरी है, गंगा मैया की नगरी है, बुद्ध समेत तमाम ऋषि काशी से हैं और इसलिए उनके लिए सबका समान है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close