
कोतवाली क्षेत्र के मुइया गांव के पास ऑटो व कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत
कोतवाली क्षेत्र के मुइया गांव के पास ऑटो व कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई
दोनो वाहन दोनों ही गाड़ी खड्ड में गिरे जिसमें कार सवार एक युवक घायल हो गया वही भिड़ंत
की चपेट में मोपेड से समाचार पत्र देने जा रहे समाचार पत्र विक्रेता भी घायल हो गए
वहीं आनन फानन में लोगो ने ई रिक्शा से दोनों घायलों को सीएचसी घाटपुर भेजा है जहाँ प्राथमिक
उपचार देने के बाद हालत गंभीर देखने हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया वहीं गाड़ी के अन्य
लोग सुरक्षित हैं। घाटमपुर की तरफ से मूसानगर जा रही कार की मूसानगर की तरफ से घाटमपुर
की तरफ आ रही ऑटो में जोरदार भिडन्त हो गई व दोनों वाहन खड्ड में गिरे वहीं ऑटो सवार एक
युवक आनन्द गुप्ता निवासी मुइया घायल हो गया वहीं समाचार पत्र विक्रेता संघ के जगननाथ दीक्षित भी
दुर्घटना में घायल हो गए जिस फिलहाल दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।