युवक को पेड़ में बांधकर पीटा मौरंग चोरी के आरोप में युवक को बनाया बंधक
युवक को पेड़ में बांधकर पीटा मौरंग चोरी के आरोप में युवक को बनाया बंधक

युवक को पेड़ में बांधकर पीटा मौरंग चोरी के आरोप में युवक को बनाया बंधक
अयोध्या में एक मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है।
कोई अपराध करे तो उस पर कार्रवाई का अधिकार पुलिस को है, लेकिन यहां एक ऐसी घटना
सामने आई है, जिसमें एक दुकानदार ने युवक को पेड़ से नौ घंटे तक बांध कर पीटा। आरोप
लगाया कि वह मोरंग चोरी करने आया था और वाहन में चोरी छिपे मौरंग भरकर भागने की कोशिश कर रहा था।
तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पीटा। ऐसे में लोग तमाशबीन बने रहे।
इसी में से एक युवक ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मामला पूराकलंदर थानाक्षेत्र के भरतकुंड का है।
सुल्तानपुर के कूरेभार का निवासी धीर सिंह (20) कोतवाली नगर के जनौरा में किराए के मकान में रहता था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि चोरी के आरोप में धीर को पेड़ से बांधकर पीटा गया है।
पीड़ित युवक व उसे पीटने वाले लोगों को थाने में लाया गया है। पीड़ित युवक से तहरीर की मांग की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, तहरीर के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।