लाइफस्टाइल
बड़ा घर लेने की जरूरत को बढ़ाया,वर्क फ्रॉम होम ने
बड़ा घर लेने की जरूरत को बढ़ाया,वर्क फ्रॉम होम ने

बड़ा घर लेने की जरूरत को बढ़ाया,वर्क फ्रॉम होम ने घर लेने का सपना हर कोई देखता है, क्योंकि यह हमारे दिल से जुड़ा हुआ होता है। अपने घर में हम अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। यहां हमें सुरक्षा और एक अलग तरह की खुशी मिलती है। यही नहीं, यह हमारे लिए फायदा पहुंचाने वाला दीर्घकालिक निवेश भी है। 2020 से पहले अपना घर परिवार के साथ रहने और खुद को आराम पहुंचाने वाली जगह थी, लेकिन अब यह रोजाना दफ्तर का काम करने वाली जगह भी बन गई है। लोगों ने अपने घर को ही अपना दफ्तर बना लिया और वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया है।विशेषज्ञों के मुताबिक घर खरीदने के बारे में तभी सोचना चाहिए जब अचल संपत्ति (रियल स्टेट) का बाजार स्थिर हो। वर्तमान में घर खरीदना सबसे अच्छा निर्णय हो सकता है, क्योंकि बाजार स्थिर है और आवास ऋण देने वाली कंपनियां भी अच्छे ऑफर्स दे रही हैं।