entertainment

भारत की जनसंख्या पर फूटा कंगना का गुस्सा कहा- ‘तीसरा बच्चा होने पर लगे जुर्माना

भारत की जनसंख्या पर फूटा कंगना का गुस्सा कहा- 'तीसरा बच्चा होने पर लगे जुर्माना

भारत की जनसंख्या पर फूटा कंगना का गुस्सा कहा- ‘तीसरा बच्चा होने पर लगे जुर्माना, कंगना रनोट ने भारत की ज्यादा जनसंख्या को लेकर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। दरअसल कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बिगाड़कर रख दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनोट से ट्विटर पर सवाल करते हुए लिखा, ‘प्रिय कंगना, लोग मर रहे हैं। लोग मर रहे हैं क्योंकि कोई अस्पतालें में बेड उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी है और एक सरकार नागरिकों की जिंदगी से ज्यादा चुनावों को लेकर अधिक चिंतित है।
इसलिए कुछ दिनों के लिए अपनी अपशब्द पोस्टिंग को नियंत्रित करें, थोड़ा शर्म करो।’ कंगना रनोट ने यूजर्स के इस ट्वीट पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।यूजर्स के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा, ‘लोग मर रहे हैं क्योंकि दस्तावेजों के मुताबिक 130 करोड़ से ज्यादा भारतीया हैं, लेकिन 25 करोड़ से अधिक अवैध अप्रवासियों को एक तीसरी दुनिया के देश में जोड़ दिया है। एक महान नेतृत्व मिला है जो टीकाकरण अभियान में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है। लेकिन हमें भी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close