Crimepakistan

शव के साथ युवक ने किया दुष्कर्म शव को झाड़ियों में छोड़कर युवक हुआ फरार

शव के साथ युवक ने किया दुष्कर्म शव को झाड़ियों में छोड़कर युवक हुआ फरार

शव के साथ युवक ने किया दुष्कर्म शव को झाड़ियों में छोड़कर युवक हुआ फरार

पाकिस्तान में एक दरिंदे ने शैतान को भी पीछे छोड़ दिया और उसकी करतूत जानकर
आपका दिल दहल सकता है, सिंध में बीती 13 अगस्त को जब पाकिस्तान जश्न-ए-आज़ादी
मनाने की तैयारी कर रहा था तो उसी दिन सिंध प्रांत के थट्टा जिले में के गांव असरफ
चांडीओ में दफन की गई एक 14 साल की लड़की की लाश आरोपी ने कब्र से बाहर निकाल ली
और फिर उसके साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया वही इसके बाद लोगो में
जमकर आक्रोश देखने को मिला।

बताया जा रहा है कि आमना चांडीओ नाम की लड़की की बुखार की
वजह से एक दिन पहले मृत्यु हो गई थी।
उसे करीबी कब्रिस्तान ग़ुलामुल्लाह में सभी रीति रिवाज से दफ़न किया गया था
लेकिन उसी रात इलाके के एक सनकी शख्स ने लड़की के शव को पहले कब्र से
निकाला और वहां से आधे किमी दूर एक झाड़ी में ले जाकर
उसके साथ रेप किया और फिर शव को वहीं झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया।

लड़की के पिता रमज़ान चांडीओ ने भी पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना पुलिस
को देने के कई घंटों बाद पुलिस आई और जिसपे हमें शक है उस आरोपी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं
दिखा रही है। चौतरफ़ा दबाव के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close