
महाराजपुर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन पति पत्नी ने किसी बात को लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा में रक्षाबंधन के दिन पति पत्नी ने किसी बात को लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
सारा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा का है ,जहां रूबी पुत्री स्वर्गीय रमेश निवासी रूमा जिसकी शादी जय वीर
पुत्र राधेश्याम निवासी बंसी की मड़ैया थाना अछल्दा जिला औरैया उम्र 25 वर्ष के साथ हुई थी ….
कई सालों से दोनों रूमा स्थित किसी फैक्ट्री में काम कर रहे थे और रूमा में ही किराए के मकान में रह रहे थे
आज सुबह मकान मालिक ने 112 नंबर को सूचना दी की उनके घर में रह रहे पति पत्नी ने पंखे से लटक कर
अपनी जान दे दी सूचना पर पहुंचे महाराजपुर थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज राकेश बहादुर ने शव को उतरवाकर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी ।
संवाददाता उम्र खान की रिपोर्ट