
खेत में मिला राम नामी बैगन ,बैगन में राम लिखा देखकर लोग हुए अचरज
इसे चमत्कार कहें या फिर किसी की शरारत उत्तर प्रदेश स्थित राम नगरी अयोध्या के
ग्रामीण क्षेत्र में अद्भुत नजारा देखने को मिला है। जहां सब्जी के खेत में बैगन के ऊपर
राम का नाम लिखा मिला। कास्तकार की माने तो लगभग सप्ताह भर पहले बैगन में राम
नाम लिखा मिला, जिसे उसने अपने पूजा घर में रख दिया लेकिन जब दोबारा उसी तरफ
एक और बैगन मिला तो चर्चा होने लगी और धीरे-धीरे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया।
बता दें कि मामला काश्तकार राम प्रसाद सिंह की बीकापुर तहसील के पछियाना गांव में बैगन
की खेती की है। जहां कुछ दिन पहले खेत से बैगन तोड़कर घर ले जाने पर उसने राम नाम
लिखा मिला, जिसे उन्होंने पूजा घर में रख लिया। लेकिन सप्ताह भर बाद फिर उसी पेड़ में
दूसरा राम नाम लिखा बैगन मिलने के बाद लोगों में चर्चा होने लगी। हालांकि चाहे यह
चमत्कार हो या फिर किसी की शरारत लेकिन राम नामी बैगन की चर्चा क्षेत्र में जोर-शोर से हो रही है।