CrimeRajsthan

जिला अस्पताल में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म पति ने आईसीयू वार्ड में तैनात दो मेल नर्स पर लगाए संगीन आरोप

जिला अस्पताल में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म पति ने आईसीयू वार्ड में तैनात दो मेल नर्स पर लगाए संगीन आरोप

जिला अस्पताल में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म पति ने आईसीयू वार्ड में तैनात दो मेल नर्स पर लगाए संगीन आरोप

हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला के पति ने आईसीयू वार्ड में तैनात दो मेल नर्स पर रात के समय उसकी पत्नी के साथ रेप के आरोप लगाए हैं। इस मामले में उसने एसपी, टाउन थाना प्रभारी और सीएमएचओ को पत्र लिखकर शिकायत दी है। एसपी अजय सिंह के निर्देश पर देर रात को महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें की सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि कोरियर से मिली शिकायत में एक व्यक्ति ने आरोप लगाए कि जहर का सेवन करने से उसकी पत्नी को गंभीर हालत में पीलीबंगा सीएचसी से रेफर कर जिला अस्पताल लाया गया था।

जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। देर रात आईसीयू में कार्यरत दो मेल नर्स ने उसे आईसीयू से बाहर निकाल दिया और उसकी पत्नी से अभद्र व्यवहार कर दुष्कर्म किया। परिवादी ने इस पत्र में कहा कि सुबह उसकी पत्नी ने बताया कि मुझे यहां से ले जाओ नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे। परिवादी का आरोप है कि 16 मई दोपहर में जब उसके ससुराल पक्ष के लोग आए तो पत्नी ने अपने पिता से कहा कि पति ने मेल नर्स के साथ मिलकर उसके साथ गलत काम कराया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close