दुल्हन के लिबास में मनीष मल्होत्रा की ‘नूरानियत’ के लिए कुछ यूं सजीं कृति सेनन
दुल्हन के लिबास में मनीष मल्होत्रा की 'नूरानियत' के लिए कुछ यूं सजीं कृति सेनन

दुल्हन के लिबास में मनीष मल्होत्रा की ‘नूरानियत’ के लिए कुछ यूं सजीं कृति सेनन
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिमी’ के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं।
फिल्म में कृति सेनन ने एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद से ही
अभिनेत्री काफी चर्चा में हैं।
कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ
शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में कृति सेनन ने दुल्हन के लिबास में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
लाल जोड़ा, हैवी ज्वेलरी, लंबा घूघट, हाथों में कलीरे पहनी कृति अपने लुक से लोगों का दिल जीत रही हैं।
वहीं मनीष मल्होत्रा का ये कलेक्शन भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। कृति ने जो लहंगा पहना हुआ है
वो लाल रंग का हैवी डिजाइनर लहंगा है। जिसमें गल्डन तार से जरदजी की गुई है।
लाल रंग की चुनरी को ट्रेल की तरह बनाया गया है। जसकी सिर्फ बॉर्डर में हल्का सा वर्क है
और किनारे पर एक गोटा- पट्टी की लेस लगी हुई है।