Madhya PradeshSpecial

बस सवार व्यक्ति ने बाइक सवार पर थूंका पान गुस्साए युवक ने माफ़ी मांगवाने की जिद

बस सवार व्यक्ति ने बाइक सवार पर थूंका पान गुस्साए युवक ने माफ़ी मांगवाने की जिद

बस सवार व्यक्ति ने बाइक सवार पर थूंका पान गुस्साए युवक ने माफ़ी मांगवाने की जिद

मध्य प्रदेश के रायसेन में सवारी बस में से एक शख्स का गुटका खाकर थूकना बस में बैठी सवारी
सहित राहगीरों को भारी पड़ गया। बाइक सवार युवक बस को रोक कर बीच सड़क पर उसके
आगे बैठ गया और हाईवे पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। मामला विदिशा भोपाल स्टेट हाईवे 18
बेरखेड़ी चौराहे का है। यहां पर विदिशा से भोपाल की ओर जा रही यात्री बस में किसी यात्री ने गुटका
खाकर बाहर थूक दिया। सड़क पर बाइक से जा रहे युवक के ऊपर गुटके की पीक पड़ते ही हंगामा मच गया।
युवक ने बस रुकवा दी और उसके आगे बैठ गया। वह गुटका थूकने वाले शख्स से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गया।

समस्या यह हो गई किसी को भी पता नहीं था कि गुटका किसने थूका था।
बस के ड्राइवर, कंडक्टर और स्थानीय लोग युवक को समझाते रहे, लेकिन
वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इस बीच स्टेट हाईवे पर जाम लग गया।
ड्राइवर ने युवक के कपड़े साफ कर दिए। इसके बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा
लगभग एक घंटे तक चलता रहा। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने
युवक को किसी तरह समझा कर बस के सामने से हटाया। इसके बाद जाम हटा।
तब जाकर बस में बैठी सवारी और ड्राइवर-कंडक्टर ने चैन की सांस ली।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close