
मियांगंज का नाम मायागंज रखने की तैयारी उन्नाव डीएम ने शासन को भेजा पत्र
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मियागंज
का नाम बदलने की घोषणा की थी। अब मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने
की रखने की तैयारी है। बता दें उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार ने शासन को एक पत्र भेजा है।
माना जा रहा है कि जल्द ही मियांगंज का नाम बदला जाएगा और इसे मायागंज के नाम से
जाना जाएगा। ग्रांम पचांयत मियागंज की खुली बैठक में इसका प्रस्ताव बनाया गया था।
अब डीएम रवींद्र कुमार ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को सभी रिपोर्ट का हवाला देकर
अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मियागंज का नाम
बदलने की कार्रवाई क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर ने पत्र लिखकर शुरू करवाई है।
मायागंज ही नहीं सूबे में इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशन और शहरों के नाम बदल गए है
प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया। वहीं फैजाबाद जिले का नाम
बदल कर भी अयोध्या कर दिया गया है।