bollywoodentertainment

फिल्मों में मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाए जाने पर भड़के कबीर खान कही ये बात

फिल्मों में मुगलों को 'राक्षस' दिखाए जाने पर भड़के कबीर खान कही ये बात

फिल्मों में मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाए जाने पर भड़के कबीर खान कही ये बात

रणबीर सिंह की फिल्म 83 के निर्देशक कबीर खान हिंदी सिनेमा में मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाने पर भड़क गए हैंl
कबीर खान ने अपने बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत जॉन अब्राहम और अरशद वारसी की फिल्म काबुल एक्सप्रेस से की थीl
इस फिल्म को अफगानिस्तान में शूट किया गया थाl इसके बाद कबीर खान ने बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर
जैसी फिल्मों का निर्माण किया हैl
हाल ही में कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्मों में मुगलों को राक्षस बुरी राजनीति के कारण दिखाया जाता है
और इसके कारण उन्हें गुस्सा आता हैlउन्होंने कहा, ‘मुगलों को फिल्मों में राक्षस दिखाया जा रहा है जो कि पूर्वाग्रह के कारण हैl
कबीर खान आगे कहते है, ‘मैं इस बात से गुस्सा हो जाता हूं कि लोग लोकप्रिय नरेटिव को सेट करने के लिए ऐसा करते हैl
सभी की अलग-अलग राय हो सकती हैंl आप मुगलों को राक्षस दिखा सकते हैं लेकिन इसका अध्ययन किया जाना चाहिए और
हमें बताइए कि आप ऐसा क्यों सोचते हैंl’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close