बाइक से सपरिवार शादी में शिरकत करने जा रहे पत्रकार को अनियंत्रित कार ने मारी जोरदार टक्कर,तीनों की हालत गंभीर।
बाइक से सपरिवार शादी में शिरकत करने जा रहे पत्रकार को अनियंत्रित कार ने मारी जोरदार टक्कर,तीनों की हालत गंभीर।

बाराबंकी :बाइक से सपरिवार शादी में शिरकत करने जा रहे पत्रकार को अनियंत्रित कार ने मारी जोरदार टक्कर,तीनों की हालत गंभीर।बाराबंकी जनपद के कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के बहरेला चौराहा के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्रकार मो.जुबेर व पत्नी समेत एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।जिसे स्थानीय लोगो की मदद से सीएचसी बनीकोडर भेजा गया वहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से डाक्टरों ने दो लोगों को वहां से मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। हम आपको यह भी बताते चलें कि पीडित असंद्रा थाना क्षेत्र के मिर्चिया निवासी पत्रकार मोहम्मद जुबेर अपने परिवार पत्नी व बेटी के साथ अपने ससुराल बडे़ला नरायण पुर जा रहे थे तभी एक कार यू पी 32, एचबी 2180का चालक दारू नशे में धुत गाडी ड्राइव कर रहा था जिसके कारण कार अनियंत्रित थी।बाइक सवार युवक के पास पहुंचते ही।फोरव्हीलर सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पत्रकार उसकी पत्नी व बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड गये। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग मौके पर दर्द से कराहने व बिलखने लगे।इतने में ड्राइवर भागने लगा परन्तु स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।इस सम्बंध मे कोतवाल रामसनेहीघाट ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है।पत्रकार की लड़की का इलाज बाराबंकी जिला अस्पताल में चल रहा है। ड्राइवर व फोरव्हीलर दोनों मौके से कस्टडी में ले लिए गए हैं तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर जेल भेजा जाएगा iपत्रकार मोहम्मद जुबेर व उनकी पत्नी का इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में चल रहा है।पत्रकार मोहम्मद ज़ुबैर ने बताया की ससुराल में 5 अप्रैल को सादी थी वहीं हम तीनो लोग लोग जा रहे थे बहरेला चौराहा के पास कार चालक दारू की नशे में होने के कारण गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी हम सभी को बहुत चोट आई है और बाइक से गिरने के बाद वेहोस हो चुके थे लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से हमे अस्पताल भेजवाया गया था अब हमारा व हमारी पत्नी का इलाज लखनऊ में चल रहा है