bollywoodentertainment

करण जौहर का नाम एक बार फिर शो में घसीटा दिव्या अग्रवाल ने

करण जौहर का नाम एक बार फिर शो में घसीटा दिव्या अग्रवाल ने

करण जौहर का नाम एक बार फिर शो में घसीटा दिव्या अग्रवाल ने

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस इस बार ओटीटी पर प्रसारित किया जा रहा है।
शो को होस्ट भी ओटीटी पर सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर कर रहे हैं। दरअसल कहा जा रहा है
कि संडे का वार में करण जौहर शमिता शेट्टी का समर्थन करते हैं। जबकि दिव्या अग्रवाल के ऊपर गलत
आरोप लगाते हैं। जिसकी वजह से दिव्या को घर में रहने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
शो में अब तक केवल दो बार की वीकेंड का वार आया। लेकिन दोनों ही वीकेंड का वार में करण और दिव्या के
बीच थोड़ी खींचतान देखी गई। वहीं दूसरे वीकेंड का वार में तो दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई। जिसमें करण
ने दिव्या से ये तक कह दिया था कि वो यदि उनकी (करण की) इज्जत नहीं कर सकती हैं तो शो में उनका नाम भी ना लें।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close