ExclusiveMUMBAI

पबजी खेलने के लिए बेटे ने की चोरी मां के अकाउंट से चुराए 10 लाख रुपए

पबजी खेलने के लिए बेटे ने की चोरी मां के अकाउंट से चुराए 10 लाख रुपए

पबजी खेलने के लिए बेटे ने की चोरी मां के अकाउंट से चुराए 10 लाख रुपए

मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
यहां पर 16 वर्षीय छात्र ने अपनी मां के अकाउंट से दस
लाख रुपये खाली कर दिए। यह रकम उसने गुपचुप PUBG खेलने के लिए उड़ा दिए।

इस बात की भनक पिता को लगी तो उन्होंने उसे फटकार लगाई।
डांट के डर से वह घर छोड़कर भाग गया। छात्र पिता की डांट से आवेश में आ गया।
घर में छोड़े गए नोट में उसने लिखा- ‘मैं वापस कभी नहीं आऊंगा’। अपराध शाखा के
अधिकारियों ने कहा कि लड़के ने प्रतिबंधित खेल PUBG को खरीदने का एक तरीका निकाला था।
मंगलवार को लड़के के माता-पिता को ‘अलविदा’ नोट मिला तो वे घबरा गए। उन लोगों ने तुरंत
एमआईडीसी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। माता-पिता की शिकायत मिलने के बाद
पुलिस भी ऐक्शन में आई और छात्र को ढूंढने में लग गई। तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने
लड़के के ठिकानों पर नजर रखी। इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम
ने लड़के के लापता होने के एक दिन बाद बुधवार को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली इलाके में उसका
पता लगाया। पुलिस ने इस बात का ब्योरा देने से इनकार कर दिया कि 24 घंटे के अंतराल में
लड़का कहां रहा। पुलिस ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close