महिला एसओ ने किया खाकी को शर्मसार पीड़िता से रिश्वत मांग बैठीं महिला एसओ
महिला एसओ ने किया खाकी को शर्मसार पीड़िता से रिश्वत मांग बैठीं महिला एसओ

महिला एसओ ने किया खाकी को शर्मसार पीड़िता से रिश्वत मांग बैठीं महिला एसओ
आये दिन देश और प्रदेश में खाकी को शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आते ही रहते हैं
इस पर कार्यवाही भी आला अधिकारीयों द्वारा की जाती है
पर खाकी है सुधरने का नाम ही नहीं लेती।मामला योगी के सूबे प्रतापगढ़ का सामने आया
जहाँ इस बार एक महिला एसओ ने खाकी को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में थाने में आयी पीड़िता से थाना प्रभारी रिश्वत मांगने लगीं
वहीँ पीड़िता ने कहा की पति ने छोड़ दिया है पैसे कहाँ से दूँ। व्यवस्था करुँगी तब दूंगी पति ने भी छोड़ दिया है माँ बाप से मांगने पर उन्होंने मन कर दिया है देने से अब आप ही बताइये पैसे कहाँ से लाऊँ।
इस पर थाना प्रभारी साहिबा ने कहा तुम्हारे जैसी मेरे पास रोज़ आती हैं। साथ ही कहा की तूने देखा भी होगा की कितनी आयीं और कितनी चली गयीं। वहीँ इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और प्रदेश में बेलगाम होती खाकी को आइना भी दिखा रहा है। न जाने कब सुधरेगी ये बेलगाम होती खाकी और कब होगा आम जनता को इन पर भरोसा। जनता की सेवा में तत्पर ये पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में तोह नाकाम साबित होती रहती है उल्टा जनता को ही ठगती नज़र आती है।