मुगलों को लेकर सोशल मीडिया मे छिड़ी बहस बहस के बीच डिजनी प्लस हॉटस्टार पर बाबर की एंट्री
मुगलों को लेकर सोशल मीडिया मे छिड़ी बहस बहस के बीच डिजनी प्लस हॉटस्टार पर बाबर की एंट्री

मुगलों को लेकर सोशल मीडिया मे छिड़ी बहस बहस के बीच डिजनी प्लस हॉटस्टार पर बाबर की एंट्री
डिजनी प्लस हॉटस्टार सोशल मीडिया पर विवादों में फंसता दिख रहा है।
दरअसल, मुगलों के इतिहास पर बने डिजनी के क्सक्लूसिव सीरीज द एम्पायर
(को लेकर सोशल पर एक समूह ने जबरदस्त नाराजगी दिखाई है।
वहीं अब इसके विरोध मे साधु संत भी उतर आए है।
यूजर्स का आरोप है कि वेब सीरीज के जरिए मुगलों को महिमामंडित किया जा रहा है।
द एम्पायर का पहला सीजन स्ट्रीम हो रहा है जिसकी कहानी भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना
करने वाले बाबर पर आधारित है। इसमें अफगानिस्तान से भारत पहुंचने, इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली में सल्तनत बनाने तक की कहानी को दिखाया गया है. पिछले दिनों मनोज मुंतशिर ने मुगलों को “डकैत” करार दिया था और बाद में मशहूर निर्देशक कबीर खान ने एक इंटरव्यू में मुगलों को हिंदुस्तान का राष्ट्रनिर्माता करार दिया था। सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर दोनों के बयानों को लेकर खूब बहस देखने को मिली । हकीकत में पिछले तीन दिनों से लगातार मुगलों को लेकर तीखी बहस जारी है। लेकिन बहस उस वक्त और बढ़ता दिखा जब डिजनी के आधिकारिक हैंडल पर द एम्पायर का एक छोटा वीडियो साझा कर शो स्ट्रीम होने की जानकारी दी गई। ट्वीट के बाद बहिष्कार और डिजनी हॉटस्टार के एप को अनइंस्टॉल करने की मुहिम चलने लगी. कुछ यूजर्स ने तो सीधे सीधे डिजनी पर मुग़ल आक्रमणकारियों को महिमामंडित करने की कोशिश को शर्मनाक करार दिया है. अलग अलग ट्रेंड पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ देखने को मिल रही है।