CrimePratapgarh

महिला एसओ ने किया खाकी को शर्मसार पीड़िता से रिश्वत मांग बैठीं महिला एसओ

महिला एसओ ने किया खाकी को शर्मसार पीड़िता से रिश्वत मांग बैठीं महिला एसओ

महिला एसओ ने किया खाकी को शर्मसार पीड़िता से रिश्वत मांग बैठीं महिला एसओ

आये दिन देश और प्रदेश में खाकी को शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आते ही रहते हैं
इस पर कार्यवाही भी आला अधिकारीयों द्वारा की जाती है
पर खाकी है सुधरने का नाम ही नहीं लेती।मामला योगी के सूबे प्रतापगढ़ का सामने आया
जहाँ इस बार एक महिला एसओ ने खाकी को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में थाने में आयी पीड़िता से थाना प्रभारी रिश्वत मांगने लगीं
वहीँ पीड़िता ने कहा की पति ने छोड़ दिया है पैसे कहाँ से दूँ। व्यवस्था करुँगी तब दूंगी पति ने भी छोड़ दिया है माँ बाप से मांगने पर उन्होंने मन कर दिया है देने से अब आप ही बताइये पैसे कहाँ से लाऊँ।

इस पर थाना प्रभारी साहिबा ने कहा तुम्हारे जैसी मेरे पास रोज़ आती हैं। साथ ही कहा की तूने देखा भी होगा की कितनी आयीं और कितनी चली गयीं। वहीँ इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और प्रदेश में बेलगाम होती खाकी को आइना भी दिखा रहा है। न जाने कब सुधरेगी ये बेलगाम होती खाकी और कब होगा आम जनता को इन पर भरोसा। जनता की सेवा में तत्पर ये पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में तोह नाकाम साबित होती रहती है उल्टा जनता को ही ठगती नज़र आती है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close