entertainment

अरविंद स्वामी के साथ कंगना रनोट की दिखी खास केमिस्ट्री थलाइवी’ का नया गाना ‘तेरी आंखो में’ रिलीज

अरविंद स्वामी के साथ कंगना रनोट की दिखी खास केमिस्ट्री थलाइवी' का नया गाना 'तेरी आंखो में' रिलीज

अरविंद स्वामी के साथ कंगना रनोट की दिखी खास केमिस्ट्री थलाइवी’ का
नया गाना ‘तेरी आंखो में’ रिलीज

बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों अपनी आने वाली
फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली है।फिल्म ‘थलाइवी’ के नए गाने का काम ‘तेरी आंखो में’ है।
इससे पहले कंगना रनोट ने अपने इस गाने का टीजर रिलीज किया था। जिसे दर्शकों
ने काफी पसंद किया था।

तेरी आंखो में’ गाने को अरमान मलिक और प्राजक्ता शुक्रे ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है।
जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। रिलीज होते ही ‘तेरी आंखो में’ गाना सोशल मीडिया
पर जमकर वायरल हो रहा है।बात करें फिल्म ‘थलाइवी’ की तो यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली है। थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, मगर देश में कोरोना वायरस पैनडेमिक
की दूसरी लहर के मद्देनजर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिये गये थे, लिहाजा
फिल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close